Objection Handling in Sales | हिंदी में | Sales Series
जो लोग सेल्स करते हैं उनको हर रोज बोहोत सारे कस्टमर के ऑब्जेक्शन को हैंडल करना पड़ता है । कुछ सवाल बोहोत ही आसान होते हैं जिनको बार बार पूछा जाता है । इसलिए अगर सेलर उन सवालों के जवाब को पहले ही तयार कर ले तो वो उस सेल को आराम से क्लोज कर सकता है । क्यों की एक अच्छा सेल्स पर्सन वही होता है जो अपने कस्टमर के ऑब्जेक्शन को एक ही लाइन में आंसर कर सके।