Posts

Objection Handling in Sales | हिंदी में | Sales Series

Image
  जो लोग सेल्स करते हैं उनको हर रोज बोहोत सारे कस्टमर के ऑब्जेक्शन को हैंडल करना पड़ता है । कुछ सवाल बोहोत ही आसान होते हैं जिनको बार बार पूछा जाता है । इसलिए अगर सेलर उन सवालों के जवाब को पहले ही तयार कर ले तो वो उस सेल को आराम से क्लोज कर सकता है । क्यों की एक अच्छा सेल्स पर्सन वही होता है जो अपने कस्टमर के ऑब्जेक्शन को एक ही लाइन में आंसर कर सके।

हमें वो नहीं मिलता जो हम चाहते हैं, हमें वो मिलता है, जिसके लिए हम काबिल होते हैं

Image
हमारे जीवन में हम बोहोत सारे चीजें हम हासिल करना चाहते हैं । मगर जिंदेगी में हमें सिर्फ वही हासिल होता है, जिसके लिए हम काबिल होते हैं। इसलिए जीवन में अपने काबिलियत बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। अगर हम निरंतर प्रयास करते चलते हैं, तो अपने गलती से सीखने के लिए बोहोत कुछ मिलता है। साथ ही साथ नए स्किल्स को सिख कर हम अपने चरित्र तथा काबिलियत मैं विकाश ले कर आते हैं ।

Train The Trainer Marketing Training Summary | हिंदी में

Image
सेल्स या मार्केटिंग किसी भी व्यापार का आधार होता है । इसलिए अगर एक व्यापार में ज्यादा से ज्यादा बृतिगत विक्रेता तथा बीपरण कर्ता होंगे तो वो व्यापार मैं। बोहोत सारा मुनाफा मिल सकता है । बिक्री तथा बीपारन दोनो ही अच्छे टीम वर्क तथा मैनेजमेंट पर निर्भर करता है । इसलिए टीम के लीडर और ट्रेनर को भी अच्छा ट्रेनिंग लेना होता है । ये पॉडकास्ट एसे ही एक ट्रेनिंग के ऊपर आधारित है जो आपको आपके सेल्स के जर्नी मैं बोहोत मदत करेगा अच्छे रिजल्ट लाने के लिए और आपके टीम बिल्डिंग तथा टीम मैनेजमेंट में भी मदत करेगा ।

सफलता उनको मिलती है जिनकी तयारी अच्छी होती है | तयारी जीत की

Image
दोस्तों हम अपने जीवन काल मैं बहोत सारे चीजों मैं अपना किस्मत और हाथ आजमाते हैं इस उम्मीद के साथ की उस काम मैं हम जरूर सफल होंगे। कहीं कहीं हम सफल होते हैं और कहीं कहीं हम सफल नहीं होते। मगर सफल होने का जो इच्छा होता है उसको हम कभी नहीं छोड़ते। मगर सफलता मिलने का जो मौका होता है, वो अगसर उन लोगों को ज्यादातर मिलता है, जिनकी तैयारी अच्छी होती है। इसलिए सफलता पाने के लिए अच्छी तैयारी करना हमारा फ़र्ज़ बनता है। चाहे कोई भी खेत्र क्यों न हो, खेल, पढाई, नौकरी, ब्यापार या कुछ और, अगर हम उसमे पहले से ही अच्छी तैयारी करके रखते हैं तो हमारा उस काम मैं कामियाबी हासिल करना तय हो जाता है। इसलिए आईये सीखते हैं कैसे करें तैयारी जीत की।

सकारात्मक सोच बुरे समय मैं भी खुशी देती है

Image
जीवन हमेशा मुश्किल और चुनौतियों से भरा रहता है । कोई एक समस्या जाता ही क्या है, फिर एक नया समस्या आ कर पोहंच जाता है । मगर जो लोग दृढ़ मन के होते हैं और जिनमे जीवन को लेकर अच्छी समझ होती है, वो इन हालातो मैं निराश नहीं होते हैं। बल्कि वो अपने मन को सकारात्मक रखते हैं और उस मुस्किल के घड़ी में भी उनके लिए क्या सकारात्मक बात छुपी है उसपर ध्यान को केंद्रित करते हैं। इसलिए एक सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति, मुस्किल के समय मैं भी थोड़ी सी कोशिश करके खुशी को ढूंढ सकता है।

अकबर की दावत की कहानी | हिंदी motivational story

Image
अकबर एक बार एक बोहोत बड़ा दावत रखते हैं अपने देश विदेशों से आए हुए मेहमानो के लिए मगर उस बड़े से दावत में भी उनके मंत्री बीरबल को किसी चीज की कमी खलकती है। वो होता है भूख की। अगर इंसान को भूख ही न हो तो चाहे कितनी भी बड़ी दावत क्यों न दे दी जाए, वो इंसान वो दावत का मजा कभी भी नहीं उठा पाएगा। इसी प्रकार हमारे जिंदगी में भी अगर किसी भी चीज को हासिल करने में अगर हमारे अंदर भूख की कमी हो तो, चाहे सारे परिस्थिति कितनी भी अनुकूल क्यों न हो या चाहे वो दुर्लभ चीज हमारे हाथ पर ही क्यों न हो, हम कभी भी उसका सही मायने में कदर नही कर पाएंगे ।

Lord Krishna's Suggestions to Karna | Motivational Lesson from Mahabharata

Image
In the war of Mahabharata, Karna asks Lord Krishna that his life is so unfair in every phase and due to that he choosen the side of adharma to fight. Lord Krishna explains him that his life was also complicated and unfair than Karna but that doesn't led him to choose the path of adharma.