सफलता उनको मिलती है जिनकी तयारी अच्छी होती है | तयारी जीत की
दोस्तों हम अपने जीवन काल मैं बहोत सारे चीजों मैं अपना किस्मत और हाथ आजमाते हैं इस उम्मीद के साथ की उस काम मैं हम जरूर सफल होंगे। कहीं कहीं हम सफल होते हैं और कहीं कहीं हम सफल नहीं होते। मगर सफल होने का जो इच्छा होता है उसको हम कभी नहीं छोड़ते। मगर सफलता मिलने का जो मौका होता है, वो अगसर उन लोगों को ज्यादातर मिलता है, जिनकी तैयारी अच्छी होती है। इसलिए सफलता पाने के लिए अच्छी तैयारी करना हमारा फ़र्ज़ बनता है। चाहे कोई भी खेत्र क्यों न हो, खेल, पढाई, नौकरी, ब्यापार या कुछ और, अगर हम उसमे पहले से ही अच्छी तैयारी करके रखते हैं तो हमारा उस काम मैं कामियाबी हासिल करना तय हो जाता है। इसलिए आईये सीखते हैं कैसे करें तैयारी जीत की।
Comments
Post a Comment