Objection Handling in Sales | हिंदी में | Sales Series

 जो लोग सेल्स करते हैं उनको हर रोज बोहोत सारे कस्टमर के ऑब्जेक्शन को हैंडल करना पड़ता है । कुछ सवाल बोहोत ही आसान होते हैं जिनको बार बार पूछा जाता है । इसलिए अगर सेलर उन सवालों के जवाब को पहले ही तयार कर ले तो वो उस सेल को आराम से क्लोज कर सकता है । क्यों की एक अच्छा सेल्स पर्सन वही होता है जो अपने कस्टमर के ऑब्जेक्शन को एक ही लाइन में आंसर कर सके।



Comments

Popular posts from this blog

सकारात्मक सोच बुरे समय मैं भी खुशी देती है

सफलता उनको मिलती है जिनकी तयारी अच्छी होती है | तयारी जीत की

हमें वो नहीं मिलता जो हम चाहते हैं, हमें वो मिलता है, जिसके लिए हम काबिल होते हैं